AAP सांसद संजय सिंह ने कहा "बार बार अनुरोध करने के बाद भी हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली को पीने का पानी नहीं दे रही है। भीषण गर्मी के संकट में पीने का पानी रोकना कितना बड़ा गुनाह है। मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों का गुनाह क्या है? 2014, 2019 और 2024 में दिल्ली के लोगों ने आपको जिताया है। 100 एमजीडी पानी जो दिल्ली के लोगों का अधिकार है उसे आप क्यों रोक रहे हैं?
#atishilettertopm #pmmodi #Delhiwatercrisis #BJP #AAP #Atishi #ArvindKejriwal #AamAadmiParty #BJPProtest #Watershortage #fulltimeChiefMinister #delhicm