प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के नालंदा यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित संपूर्ण कैंपस का उद्घाटन किया है। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, प्राचीन काल में नालंदा विश्वविद्यालय ज्ञान के केंद्र के रूप में जाना जाता था। अपने चरम पर इस प्राचीन विश्वविद्यालय में लगभग 10,000 छात्र और लगभग 2,000 शिक्षक थे। यहां सिर्फ हमारे देश से ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग यहां अध्ययन करने आते थे। लेकिन दुर्भाग्य से ये विश्वविद्यालय 1200 ईस्वी में नष्ट हो गया था। 24 नवंबर 2005 से, जब हमें काम करने का मौका मिला तब से हमने बिहार में विकास का काम शुरू कर दिया है। 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बिहार आए थे और उन्होंने अपने संबोधन में नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से स्थापित करने की बात की थी ।
#nitishkumar #nalandauniversity #apjabdulkalam