¡Sorpréndeme!

दिल्ली में पानी की कमी को लेकर बोले BJP के नेता Harish Khurana

2024-06-19 5 Dailymotion

दिल्ली में पानी की कमी को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने कहा,”दिल्ली के अंदर आज पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है यहाँ तक कि अब जो सूचना मिल रही है दिल्ली के अस्पतालों के अंदर भी पानी की वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अफ़सोस दिल्ली की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, सरकार पानी देने के लिए असमर्थ हैं और हर बार की तरह जब भी सरकार घिरती हैं तो समस्या को लेकर आरोप प्रत्यारोप करती है और कभी केंद्र पर दोष, कभी एलजी पर, दोष कभी दूसरे राज्यों पर दोष देती है.”

#Delhiwatercrisis #BJP # AAP, #Atishi #ArvindKejriwal #AamAadmiParty #BJPProtest #Watershortage #fulltimeChiefMinister #DelhiCM