¡Sorpréndeme!

परंपरागत रूप से मनाई निर्जला एकादशी, हुए दान-पुण्य

2024-06-18 1,356 Dailymotion

एकादशी के दिन शहर से लेकर गांव तक भक्ति के सागर में श्रद्धालु गोते लगाते रहे, वहीं धार्मिक कार्यों में भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। मंगलवार को लोगों ने वर्ष भर की एकादशियों का पुण्य एक साथ करने के लिए ईष्ट से प्रार्थना की। लोगों ने जमकर दान-पुण्य किए, वहीं मिठाई, मटकियों व सेवियों की जमकर खरीदारी की। जिले भर में निर्जला एकादशी के दिन नजारा आम दिनों की तुलना में अलग ही नजर आया।