लखनऊ के चिनहट में एक कार गैराज में भीषण आग लग गई. बाबा हॉस्पिटल के पास बने यूनिक मोर्टर नाम के कार गैराज में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग लगने से सीएनजी लगी गाड़ियों में धमाके होने लगे. वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू में किया. आग बुझाने के दौरान पुलिसकर्मियों ने रास्ते पर गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया. जानकारी के मुताबिक आग लगने पर 20 से ज्यादा लग्जरी कारों को नुकसान पहुंचा है.