¡Sorpréndeme!

BUDGET 2024:Jobs पर हो सकता है बड़ा ऐलान! Modi 3.0 के बजट में क्या खास होगा? GoodReturns

2024-06-18 7 Dailymotion

Union Budget 2025: मोदी सरकार के तीसरी बार सत्‍ता में आने के बाद जुलाई में पूर्ण बजट पेश क‍िये जाने की तैयार‍ियां चल रही हैं. इस बार सरकार का फोकस नौकर‍ियों के मौके बढ़ाने पर हो सकता है. सरकार रोजगार बढ़ाने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI) का दायरा बढ़ाने जा रही है. इस स्कीम में अब फर्नीचर, खिलौने, जूते और कपड़ा उद्योग को शामिल किया जाएगा. साथ ही, छोटे और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

#budget2024 #fullbudget #NirmalaSitharaman #PMModi #CabinetMeeting #GSTCouncil #UpcomingBudget #BudgetandShareMarket
~PR.147~ED.148~