¡Sorpréndeme!

NCERT की किताब में Ayodhya का चैप्टर छोटा करने पर Acharya Satyendra Das और Iqbal Ansari ने दी प्रतिक्रिया

2024-06-17 8 Dailymotion

12वीं क्लास की सोशल साइंस की एनसीईआरटी की किताब में बाबरी मस्जिद का नाम हटा दिया गया है। जबकि अयोध्या वाले अध्याय को छोटा करके चार पेज से केवल दो में सीमित कर दिया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि बहुत अच्छी बात है क्योकि हिंसा जो होती है वो टेंशन पैदा करती है और उसमें लोगों को थोड़ी परेशानी होती है। जो प्रसंग लिखा है एनसीईआरटी ने वो बहुत अच्छी बात है। विवाद बहुत रहा, उन्होंने सारे विवाद को पाठ्यक्रम से हटा दिया और इसमें केवल वही तथ्य सामने लाए हैं जो ज्ञानवर्धक हैं। उनके अलावा बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि हमारे देश में ऐसी कोई चीज ना पढ़ाई जाए जिससे अफरा तफरी का माहौल बने। जिसने भी ये काम किया है बहुत बेहतर किया है हम उसका स्वागत करते हैं।

#Ayodhyadispute #Ramtemple #BabriMasjid #NCERTbooks #HinduMuslimriots #ncertsocialsciencebooks #Acharyasatyendradas #iqbalansari