¡Sorpréndeme!

EVM को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर Manoj Jha ने Ballot Papers से चुनाव कराने की मांग की

2024-06-17 20 Dailymotion

ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि किसी ने क्या कहा इससे ज्यादा महत्वपूर्ण पहलू है कि आर्टिकल 324 जो भारतीय संविधान का हिस्सा है उसमें व्यवस्था है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाए उसमें किसी मशीन और किसी बैलेट पेपर का जिक्र नहीं है। पहली किताब जो ईवीएम के शक पर लिखी गई थी जो नरसिम्हा राव ने लिखी थी और उसकी प्रस्तावना लालकृष्ण आडवाणी ने लिखी थी। हम चुनाव आयोग से कहना चाहते हैं की निष्पक्ष चुनाव और स्वतंत्र चुनाव सिर्फ दिखावे की चीज ना हो लोगों को महसूस होनी चाहिए और कोई भी उपकरण के कस्टोडियन को लेकर चर्चा नहीं होनी चाहिए और चुनाव आयोग कस्टोडियन इस पूरे चुनाव का है क्यों नहीं चुनाव आयोग बैलेट पेपर पर चुनाव करवाते हैं ? और पहले की तरह अब 2 दिन गिनती में नहीं लगेंगे वोट गिनने की मशीन भी उपलब्ध है। इसलिए हम चाहते हैं कि चुनाव अब ईवीएम मशीन से नहीं कराए जाने चाहिए।

#EVM #ManojJha #RJD #LokSabhaElection #BallotPapers #BJP #Bihar #RahulGandhi #Congress