¡Sorpréndeme!

PM Modi द्वारा पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता देने पर फादर वीरेंद्र कुमार ने जताई खुशी

2024-06-15 42 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली में जी-7 सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की और उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया। मोदी और पोप की ये मुलाकात खासी चर्चाओं में रही। पोप को भारत आने का निमंत्रण दिए जाने पर बिहार के मुजफ्फरपुर के सीआईएन चर्च के फादर वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत बड़ी और सौभाग्य की बात है कि वो भारत आएंगे, वो सिर्फ इसी कम्युनिटी के लिए नहीं आएंगे वह सभी कम्युनिटी के लिए आएंगे और इससे हम लोगों को बहुत खुशी है कि पोप भारत आ रहे हैं। पोप के आने से भारत और वेटिकन के संबंध और मधुर होंगे।

#pmmodiItalyvisit #g7countries #pmmodig7countries #g7summititaly #josephinlaw #biharnews #modimeetspopefrancis #biharsharif #modipopemeeting