¡Sorpréndeme!

दस साल के जसप्रीत की हिम्मत को सलाम !

2024-06-14 29 Dailymotion

दिल्ली की सड़कों पर फूड स्टॉल लगाकर सोशल मीडिया पर viral हुए 10 साल के जसप्रीत की हिम्मत को आज सब सराह रहे है. 10 साल का ये बच्चा तिलक नगर इलाके में फूड स्टॉल लगाकर लोगों को खाना परोसता नजर आया, उसकी मदद करने के लिए कई हाथ आगे आए लेकिन इसके बावजूद जसप्रीत अभी भी दुखी है, क्यों जानिये इस वीडियो में .