¡Sorpréndeme!

Bandipora जिले के Gurez Valley में LOC के पास वन विभाग ने बाड़ में फंसे Brown Bear को बचाया

2024-06-14 12 Dailymotion

वन्यजीव विभाग बांदीपोरा ने शुक्रवार सुबह बांदीपोरा जिले के गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास दावर क्षेत्र में एक भूरे भालू को बचाया। दरअसल गुरेज घाटी के दावर क्षेत्र में एक भूरा भालू बाड़ में फंस गया था। जिसके बाद वन्यजीव अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बिना किसी नुकसान के भालू को सफलतापूर्वक बचाया। वहीं भूरे भालू को बचाने के बाद उसे सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया गया I

#brownbear #loc #indianarmy