¡Sorpréndeme!

देश की कैबिनेट में मुस्लिम चेहरा नहीं होने पर डॉ एस टी हसन ने जताई नाराजगी

2024-06-14 17 Dailymotion

सपा के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद डॉ एस टी हसन ने मोदी कैबिनेट में कोई मुस्लिम चेहरा न होने पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है, डॉ एस टी हसन ने कहा कि अफसोजनक बात है आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि देश की कैबिनेट में एक भी मुस्लिम चेहरा नहीं है, देश की दूसरी बड़ी आबादी का कोई रिप्रेजेंटेटिव इस सरकार में नही है। उन्होंने कहा मोदी जी के चुनाव के दौरान आए बयानों से हमें बहुत तकलीफ होकर दिल टूटा है। क्या अगर मुसलमान ने वोट नही दिया तो क्या उनसे बदला लिया जाएगा, हमें मोदी जी से ऐसी उम्मीद नहीं थी।

#STHasan #SamajwadiParty #AkhileshYadav #PMModi