¡Sorpréndeme!

क्या जल्द सस्ती होंगी फ्लाइट्स? उड्डयन मंत्री ने फ्लाइट्स के किराए के लिए बताया एजेंडा

2024-06-14 10 Dailymotion

मोदी 3.0 कैबिनेट के सबसे कम उम्र के मंत्री राम मोहन नायडू (Ram Mohan Naidu) ने नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) के तौर पर पदभार संभालते ही हवाई यात्रा का किराए (Air fare) पर फोकस किया है. उन्होंने कहा है कि वो 'हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक' के संकल्प को सच कर दिखाने पर काम करेंगे.