बालाघाट. आपसी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। यह घटना बुधवार की रात्रि करीब पौने दस बजे गुजरी बाजार में हुई। हमले से घायल युवक मीत बिसेन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। इधर, शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने प्रिंस और स्वप्निल नामक युवक के खिलाफ धारा 294, 307, 34 भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं गुरुवार को प्रशासन ने आरोपी युवक के वार्ड क्रमांक 19 स्थित आवास का सीमांकन किया है। सीमांकन के बाद अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा।