¡Sorpréndeme!

रक्षा विशेषज्ञ Ak Siwach ने बताया, 10 साल में कैसे Defence Sector का बादशाह बना भारत

2024-06-13 4 Dailymotion

बीते 10 साल में पीएम मोदी के राज में रक्षा क्षेत्र में देश तेजी से आगे बढ़ा है। आत्मनिर्भर बनना भी भारत की कामयाबी का एक बड़ा आयाम है। डिफेंस सेक्टर में भारत की कामयाबी की इसी गाथा को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा विशेषज्ञ मे.ज. (रि) एके सिवाच ने कहा कि ये सच्चाई है भारत को आत्मनिर्भर बनाने की राह में हमने बहुत कुछ पाया है। आज से 10 साल पहले 70-80% जो हथियार थे वो हम बाहर से खरीदते थे और इसी वजह से हमारी विदेशी मुद्रा काफी बाहर जाती थी। आज भारत 60-65% सामान अपना खुद बना रहा है और यही नहीं भारत रक्षा सामान निर्यात भी कर रहा है। करीब करीब 20 लाख करोड़ का सामान हम बाहर बेच पा रहे हैं। इस सरकार ने डिफेंस के दो कॉरिडोर बनाए जहां पर एक नॉर्थ में और एक साउथ में।

#Defensesector #indianarmy #aatmanirbharbharat #madeinindia #defensecorridor #indiadefenseproduction #aksiwach #indiadefenseexport