शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने अजित पवार पर संघ की टिप्पणी और बीजेपी से उनके दूरी बनाने को लेकर कहा है कि महाराष्ट्र में आरएसएस ने कहा था कि शिवसेना से एलायंस नही टूटना चाहिए लेकिन सवाल है की क्या बीजेपी आरएसएस की बात मानती है ? आरएसएस ने बीजेपी को बढ़ाया नैतिक ताकत दी लेकिन 10 साल में बीजेपी ने सबसे पहले आरएसएस को खत्म किया। वहीं उद्धव ठाकरे के मणिपुर जाने पर राउत ने कहा कि मोहन भागवत भी तो मणिपुर नहीं गए, कश्मीर गए ? उम्मीद करते हैं आप जाएंगे क्योंकि ये देश की सुरक्षा का मामला है। इसके अलावा अजीत पवार की पत्नी को राज्यसभा भेजे जाने, अमोल कीर्तिकर द्वारा चुनावी नतीजों पर सवाल उठाने और कुवैत हादसे के साथ ही शशि थरूर के ट्वीट पर भी संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी।
#Shivsenaubt #sanjayraut #rss #maharasthrapolitics #uddhavthackrey #mohanbhagwat #kuwaitincident #amolkirtikar #ajitpawar