¡Sorpréndeme!

Shehzad Poonawalla ने कहा, ' DK Shivakumar vs Siddaramaiah फिर से शुरू हो गया है'

2024-06-12 5 Dailymotion

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विपक्ष पर निशाना साधा है I शहजाद पूनावाला ने कहा इंडी अलायंस को एक और झटका लगा है झुनझुना ढूंढते-ढूंढते अब इंडी अलायंस में खतरे की घंटी शुरू हो गई है I उन्होंने कहा पहले गोपाल राय ने कहा दिल्ली मे अलायंस खत्म फिर उसके बाद हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा अलायंस खत्म और पहले से ही बंगाल और केरल में अलायंस तथा नहीं और अब केवल इंडी अलायंस ही नहीं कांग्रेस पार्टी में भी खतरा है I डीके शिवकुमार कहते हैं जो कर्नाटक में रिजल्ट आया है वह बहुत बड़े खतरे की घंटी का संकेत है और इस खतरे की घंटी पर अगर हमने आत्मचिंतन नहीं किया तो बहुत कुछ हो सकता है मतलब डीके शिवकुमार बनाम सिद्धारमैया फिर से शुरू हो गया है इंडी अलायंस के नेता है एक दूसरे से लड़ रहे हैं टुकड़े-टुकड़े अलायंस है, ना कोई मिशन न कोई विजन है I शहज़ाद पूनावाला ने कहा दूसरों के वहां झुनझुना ढूंढना बंद कीजिए और अपने यहां पर जो ख़तरे की घंटी बज रही है उस पर थोड़ा ध्यान दीजिए I

#bjp #bjpleader