¡Sorpréndeme!

Virendra Sachdeva ने Delhi Water Crisis के बीच AAP पर लगाया ‘पानी चोरी’ का गंभीर आरोप

2024-06-11 9 Dailymotion

दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी का संकट गहराता ही जा रहा है और इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान भी बढ़ता जा रहा है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आईएएनएस से कहा कि हरियाणा से भरपूर मात्रा में पानी आ रहा है लेकिन दिल्ली आते-आते बीच में ही चोरी हो रहा है और यह पानी की चोरी आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के लोग ही करवा रहे हैं यह एक जांच का विषय है कि आखिर दिल्ली में आते हुए पानी कैसे चोरी हो रहा है। दिल्ली में कई जगह पानी की पाइपलाइन लीकेज की समस्या सामने आई है। जहां पर पानी की बर्बादी हो रही है जिसे रोकने में दिल्ली सरकार नाकाम है और इस पूरे मामले को लेकर हम शिकायत भी करेंगे और यह एक जांच का विषय है।

#Delhiwatercrisis #haryana #virendrasachdeva #delhibjp #aamaadmiparty #delhigovernment #munaknahar #Yamunariver