¡Sorpréndeme!

मानदेय को लेकर रोड लाइट का शटडाउन, अंधेरे में डूबी शहर की सड़कें

2024-06-10 45 Dailymotion


हिण्डौनसिटी. सात माह से मानदेय का भुगतान नहीं मिलने से नगर परिषद के ठेका विद्युतकर्मियों ने काम बंद कर दिया है। कार्मिकों के हड़ताल पर जाने से तीन दिन से रोड लाइटों का ऑपरेशन (ऑन-ऑफ करना) व मरमत नहीं हो रही है। रोड लाइटों के नहीं जलने से प्रमुख मार्गों सहित कॉलोनियों के रास्ते रात में अंधेरे में डूब रहे हैं। ऐसे में शहरवासी अंधेरी राहों में अप्रिय घटनाओं से आशंकित हैं।