¡Sorpréndeme!

B.L. Verma ने कहा 'विपक्ष को पता है Indi alliance बेमेल गठबंधन है, टूट जाएगा'

2024-06-10 4 Dailymotion

उत्तर प्रदेश से केंद्रीय मंत्री बनाए गए बीएल वर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 3.0 की सरकार में विकसित भारत को लेकर काम करेंगे एजेंडा, हमारा साफ है जो विकास किया है विकास के कार्य की गति और भी तेजी के साथ बढ़ेगी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो मुझ पर भरोसा जताया है मैं उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं I विपक्ष के द्वारा 5 साल सरकार नहीं चलेगी के बयान पर बीएल वर्मा ने कहा है कि विपक्ष सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहा है एनडीए का गठबंधन पूरे 5 साल तक चलेगा और ईमानदारी के साथ गठबंधन चलेगा और देश के हित में कार्य होंगे। इसके साथ ही यूपी में कम सीट आने को लेकर जब सवाल पूछा गया तो बीएल वर्मा ने कहा है कि इंडी गठबंधन के जो लोग थे इन्होंने एक झूठा नेरेटिव सेट किया इसकी वजह से हमें नुकसान हुआ है लोग उनके झूठे वादे और झूठी बातों में आ गए लेकिन आने वाले जो विधानसभा चुनाव जो उत्तर प्रदेश में होंगे उसमें फिर से भारतीय जनता पार्टी वापसी करेगी और 2017 और 2022 की तरह भारतीय जनता पार्टी 2027 के चुनाव में भी विधानसभा में उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी |


#BLVerma #UttarPardesh #BJP #UttarPardeshPolitics #IndiAlliance #Opposition #Congress #AkhileshYadav