एनडीए को स्पष्ट जनादेश मिलने के बाद पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथग्रहण समारोह में शामिल होने देश-विदेश के विशिष्ट और अति विशिष्ट अतिथियों के साथ ही किन्नर समाज के लोग भी पहुंचे हैं। आईएएनएस से बातचीत करते हुए एक किन्नर ने बताया कि हम लोगों को मोदी जी ने अपने शपथग्रहण समारोह में बुलाया हम बहुत खुश हैं। एक अन्य किन्नर ने कहा कि हम लोग मोदी जी को बहुत बहुत बधाई देते हैं साथ ही उनकी खुशहाली के लिए भगवान से कामना करती हैं।
#pmnarendramodi #pmmodioath #councilofministers #mannkibaat #pmmodioathtakingceremony