प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने पर देशभर में आम लोगों से लेकर राजनीति, व्यापार जगत के दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में इनेफू लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और सह संस्थापक तरुण विग ने कहा कि केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों के पास नवीनतम एआई तकनीकों का उपयोग करके वर्कफ़्लो ऑटोमेशन के लिए कई वर्क प्रोजेक्ट्स हैं। पीएम मोदी के लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के साथ ही उम्मीद है कि तकनीक से जुड़ा ये प्रोत्साहन बढ़ता रहेगा।
#Pmnarendramodi #pmmodithirdterm #pmmodioathceremony #ndagovernment #businessnews #artificialintelligence #tarunvig #innefulabspvtltd #workflowautomation