शनिवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी देने की सिफारिश की गई है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद गौरव गोगोई ने कहा कि हमारे दल ने राहुल गांधी जी से बहुत अपेक्षा की है कि वो देशभर में एक यात्रा करें तो उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा करें तो उन्होंने की फिर हमने दोबारा मांग की कि मणिपुर से मुंबई की यात्रा करें तो उन्होंने वो की। बार बार जब भी हमने राहुल गांधी जी से कुछ मांगा है उन्होंने दिल खोलकर हमें दिया है। अब भी हमारी यही अपेक्षा है कि वो दल की आवाज को सुनेंगे और जल्द अपना निर्णय बताएंगे। इसके अलावा बैठक कक्ष से बाहर निकले राजीव शुक्ला ने कहा कि सबने एकसाथ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है कि राहुल गांधी जी को नेता विपक्ष का पद लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विचार करके बताएंगे। वहीं पंजाब कांग्रेस के नेता और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की है। फैसला राहुल गांधी को लेना है उन्होंने समय मांगा है इसके के लिए...पंजाब से लीडरशीप खुश है हमने 13 में से 7 सीटें जीतकर दी हैं।
#Congress #LoksabhaElection2024 #CongressWorkingCommittee #RahulGandhi #leaderofopposition #loksabha #rajivshukla #Gauravgogoi #amrindersinghrajawading