दिल्ली : सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि एनडीए के लिए आज बहुत ही बड़ा खुशी का दिन है क्योंकि आज एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हुई और एनडीए के सभी जो घटक दल हैं उन्होंने एनडीए के संसदीय दल का नेता के रूप में आदरणीय मोदी जी को समर्थन दिया है. हमारे बालासाहेब ठाकरे जी के विचारधारा वाली शिवसेना ने भी हमारे शिवसेना ने भी मोदी जी को समर्थन दिया है और जल्द ही मोदी जी प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार बनेंगे. यह भी पिछले 40-50 सालों में हिस्टोरिक मूवमेंट होगा जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनने जा रहे हैं और यह हमारे सबके लिए खुशी की बात है और मैं निश्चित रूप से यही कहूंगा कि पिछले 10 सालों में जो मोदी जी ने इस देश के विकास के लिए कार्य किए हैं.देश के विकास का एजेंडा लेकर लोगों के सामने रखा वहीं पर विपक्ष के लोगों ने गलत अफवाहें फैलाई गलत अफवाह नॉरेटिव सेट किया संविधान बदल जाएगा लोकतंत्र खत्म किया जाएगा यह सब होने के बावजूद भी यह देश की जनता ने विपक्ष को निकाल दिया है और मोदी जी को बहुमत दिया है.