आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक में एक बार फिर रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे लोन की ईएमआई में भी कोई बदलाव नहीं होगा। आरबीआई के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मिराए एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के सीआईओ-फिक्स्ड इनकम महेंद्र कुमार जाजू ने कहा कि देश में राजकोषीय स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, क्योंकि टैक्स कलेक्शन में बढोत्तरी हुई है और आर्थिक मापदंडों में वृद्धि हुई है। अब सभी की निगाहें महत्वपूर्ण रहने वाली मानसून की अवधि पर हैं।
#ReserveBankofIndia #RBI #MPC #economyofindia #monetarypolicycouncil #mahendrakumarjajoo #inflation