¡Sorpréndeme!

NDA संसदीय दल की बैठक में PM Modi के संबोधन पर Acharya Pramod Krishnam ने दी प्रतिक्रिया

2024-06-07 34 Dailymotion

एनडीए के संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से दल का नेता चुन लिया गया। इस पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि एनडीए की बैठक में आज प्रधानमंत्री ने भारत को गौरवान्वित किया है और 140 करोड़ लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने, ये जो स्वार्थी लोगों का जमघट जिसको इंडिया गठबंधन का नाम दिया गया। इस इंडिया गठबंधन की हवा निकाल दी। जो इस देश को लूटने की तैयारी कर रहे थे उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। अब उनके यहां एक गीत गाया जाएगा, साथिया आज हमें नींद नहीं आएगी सुना है अरमानों पे पानी फिरा है।

#NDAParliamentarypartymeeting #pmnarendramodi #modigovernment #ndaalliance #acharyapramodkrishnam #congress #indialliance #nitishkumar #chandrababunaidu