¡Sorpréndeme!

PM Narendra Modi ने कहा, “गठबंधन के इतिहास में NDA सबसे मजबूत गठबंधन की सरकार है”

2024-06-07 9 Dailymotion

एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "गठबंधन के इतिहास में अगर आंकड़ों के हिसाब से देखें तो यह सबसे मजबूत गठबंधन की सरकार है। लेकिन कोशिश की गई कि इस विषय को स्वीकार न करना इस को पराजय की छाया में डुबोकर रखना है लेकिन उस जैसी चीज़ों की बाल मृत्यु हो जाती और हो भी गई लेकिन देशवासी जानते हैं न हम हारे थे न हम हारे हैं, लेकिन 4 तारीख़ के बाद हमारा जो व्यवहार रहा है वो हमारी वो पहचान बताता है की हम विजय को पचाना जानते हैं”

#LoksabhaElection2024 #electionresult #nda #ndaparliamentarypartymeeting #newdelhi #narendramodi, #parliamentarypartymeetingvideo #pmmodispeech