एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "इंडी गठबंधन वाले जब ईवीएम का विरोध करते हैं तो मैं मानता हूं कि यह लोग मन से पिछली शताब्दी वाले लोग हैं। यह टेक्नोलॉजी का न महत्व समझते हैं और न उसे स्वीकार करते हैं। इन्होंने ईवीएम ही नहीं यूपीआई और आधार कार्ड का भी विरोध किया।"
#NarendraModi #NitishKumar #ModiNitish #NitishtouchingModifeet #NitishModigovernment #RajnathSingh #NDAMeeting #NDAParliamentaryPartymeeting #NDA #Congress #IndiAlliance