¡Sorpréndeme!

NDA संसदीय दल की बैठक में PM Modi ने बताई NDA की नई फुल फॉर्म

2024-06-07 9 Dailymotion

लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के साथ ही नई सरकार गठित करने जा रहे एनडीए गठबंधन की संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया गया। इसके लिए पीएम मोदी ने भी घटक दलों के सभी साथियों का आभार जताया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को आज के वातावरण में सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा है। मैंने पहले भी कहा था कि जो 10 साल हमने काम किया है वो तो ट्रेलर है। हमें और तेज गति से देश की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में रत्ती भर भी विलंब नहीं करना है। इस दौरान एनडीए की फुल फॉर्म समझाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए मतलब न्यू इंडिया, डेवेलेप्ड इंडिया, एस्पिरेशनल इंडिया।

#LoksabhaElection2024 #electionresult #nda #ndaparliamentarypartymeeting #newdelhi #narendramodi, #parliamentarypartymeetingvideo #pmmodispeech