¡Sorpréndeme!

Varun Dhawan का बेबी गर्ल के साथ वीडियो वायरल, पहली बार पापा-बेटी दिखे साथ

2024-06-07 50 Dailymotion

वरुण धवन और नताशा दलाल पेरेंट्स बन गए हैं। नताशा की डिलीवरी के तीन दिन बाद एक्टर अपनी पत्नी और नन्ही सी बिटिया को अस्पताल से घर ले गए हैं। अस्पताल से निकलते वक्त धवन परिवार की लाड़ली पहली बार अपने पापा की गोद में दिखाई दी है। पापा-बेटी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वरुण पत्नी नताशा का भी ध्यान रखते हुए नजर आए।