¡Sorpréndeme!

Auraiya में चाय बनाते समय Cylinder में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

2024-06-07 7 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के औरेया में एक घर में तब भीषण हादसा हो गया जब चाय बनात समय सिलेंडर में आग लग गई I दरअसल बाबरपुर कस्बे के पटेल नगर में तीन भाईयों ने घर में ही किराना, जूता व रेडीमेड कपड़े की दुकान का गौदाम घर में बनाया हुआ था I जिसकी वजह से दुकान के सामान के साथ घर में रखा सभी सामान भी जलकर खाक हो गया I आग इतनी भीषण थी कि दमकल की टीम और आसपास के लोगो ने घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लगभग 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ I
#Auraiya #Cylinder #fire #uttarpradesh