लोकसभा चुनाव परिणाम में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद पीएम मोदी तीसरी बार शपथ लेने वाले हैं। यूपी सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी साथ ही इंडी गठबंधन को भी ज्यादा सीटें मिलने पर उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन ने लोगों को गुमराह किया और भ्रमित किया कहीं ना कहीं उसकी वजह से हमारी सीटों में कमी आई। 400 पार के नारे के पीछे संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने के भ्रम को फैलाने में विपक्ष सफल रहा और भी तमाम चीजें हैं लेकिन झूठ पर आधारित बातें लंबे समय तक नहीं चल सकती। हमारा गठबंधन एक ही एजेंडे पर जीतकर आया है। हमारे बीच कहीं कोई मतभेद नहीं है। इसके अलावा भूपेंद्र चौधरी के इस्तीफे की अटकलों को धर्मवीर प्रजापति ने खारिज कर दिया।
#LoksabhaElection2024 #electionresult #nda #bjp #dharmveerprajapati #uttarpradesh #upcabinetminister