¡Sorpréndeme!

Indi Alliance का समझौता Mathematics समझौता नहीं था वो Chemistry के साथ समझौता हुआ था:Surendra Rajput

2024-06-07 1 Dailymotion

कांग्रेस के लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन पर कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में और भारत जोड़ो न्याय के नेतृत्व में उत्साहित हुआ और उन्होंने जनता के मुद्दे उठाए I उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन का जो समझौता हुआ वो मैथमेटिक्स समझौता नहीं हुआ वो केमिस्ट्री के साथ समझौता हुआ था I तो सभी अन्य पार्टी के नेताओं और हमारी पार्टी ने सहयोग दिखाया उसका यह प्रतिफल है I जितनी कमी हुई है वो भी पूरी होगी I बीजेपी के 40 सीट से नीचे रह जाने पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा अहंकार की हार हुई है, वो लोग अहंकारी हो गए हैं I जिस तरीके से अयोध्या में ये लोग हारे हैं , अहंकार हारा है अयोध्या में अवधेश जो कि श्री राम का नाम है वो जीते हैं I

#indialliance #SurendraRajput #congress #loksabhaelection2024