कांग्रेस के लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन पर कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में और भारत जोड़ो न्याय के नेतृत्व में उत्साहित हुआ और उन्होंने जनता के मुद्दे उठाए I उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन का जो समझौता हुआ वो मैथमेटिक्स समझौता नहीं हुआ वो केमिस्ट्री के साथ समझौता हुआ था I तो सभी अन्य पार्टी के नेताओं और हमारी पार्टी ने सहयोग दिखाया उसका यह प्रतिफल है I जितनी कमी हुई है वो भी पूरी होगी I बीजेपी के 40 सीट से नीचे रह जाने पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा अहंकार की हार हुई है, वो लोग अहंकारी हो गए हैं I जिस तरीके से अयोध्या में ये लोग हारे हैं , अहंकार हारा है अयोध्या में अवधेश जो कि श्री राम का नाम है वो जीते हैं I
#indialliance #SurendraRajput #congress #loksabhaelection2024