¡Sorpréndeme!

कोटकासिम में पशुचारा व धारूहेड़ा में केमिकल से भरे कैंटर मे लगी आग ... देखें वीडियो

2024-06-06 61 Dailymotion

क्षेत्र के गांव मतलवास में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते सुबह करीब 8 बजे ईंधन में आग लग गई। आग से पशुचारा भी जलकर राख हो गया। वहीं इधर धारूहेड़ा से गुजर रहे दिल्ली-जयपुर हाइवे पर केमिकल से भरे कैंटर में बुधवार रात को भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग लगने पर चलते कैंटर के चालक ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।