¡Sorpréndeme!

Olyv कंपनी के सह संस्थापक ने बताया नई सरकार से क्या उम्मीद कर रहे Startups

2024-06-06 7 Dailymotion

लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद नई सरकार से देश के हर वर्ग, हर तबके को उम्मीदें हैं फिर चाहें वो महिलाएं हों, किसान हों, युवा हों, बिजनेस जगत के दिग्गज हों, उद्यमी हों या फिर स्टार्टअप्स क्यों न हों। स्टार्टअप कंपनी ओलिव के सीईओ और सह संस्थापक रोहित गर्गा ने कहा कि स्टार्टअप्स नई गठित होने वाली सरकार से समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे हमें एक मजबूत प्रशासनिक ढांचा स्थापित करने में मदद मिलेगी।

#Startupsinindia #olyv #loksabhaelection2024 #electionresult #entrepreneurs #startupsecosystem