¡Sorpréndeme!

जिन Seats पर हारे हैं उनकी समीक्षा की जाएगी : Samrat Chaudhary

2024-06-06 1 Dailymotion

लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा एनडीए को 75 प्रतिशत वोट मिले हैं और जो लोग परसेप्शन बना रहे थे
वो ग़लत हो गया। बिहार की जनता ने हमें 75 फ़ीसदी मार्क्स दिये है पहले 6 फेज में हमको 28 सीट आ रही थी बिहार के चुनाव प्रबंधन की टीम में हमने चुनाव लड़े और 75 प्रतिशत मार्क्स बिहार की जनता ने एनडीए को दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा जिस भी सीट पर हम हारे हैं हम उसकी समीक्षा कर रहे हैं I वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव में जाएगी के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा बिहार में 1996 से हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं

#VijayKumarSinha #NitishKumar #Bihar #DeputyChief VijayKumarSinha #BJP #BiharElection #LokSabhaElection #NDA #IndiAlliance