¡Sorpréndeme!

Northeast Delhi से जीतने के बाद Manoj Tiwari ने कहा, ‘दिल्ली का कर्ज उतारेंगे’

2024-06-05 12 Dailymotion

4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। राजधानी दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली से जीत दर्ज करने के बाद मनोज तिवारी ने आईएएनएस से कहा कि ये कर्ज चढ़ाया है दिल्ली ने उसको उतारेंगे। पहली प्राथमिकता है दिल्ली को बचाना, दिल्ली को साफ पानी मिले, दिल्ली को टूटी गलियों से मुक्ति मिले और ये सब होगा बस एक प्रार्थना है जो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली को 25 साल में ये नहीं दे पाए उसके लिए आप हमें 5 साल दीजिए डबल इंजन की नरेंद्र मोदी जी की सरकार दिल्ली की इन तमाम समस्याओं को खत्म कर देगी।

#loksabhaelection2024 #electionresult #nda #bjp #delhi, #manojtiwari #delhiloksabhaelectionresult #pmnarendramodi