¡Sorpréndeme!

Gurugram से जीतने के बाद Rao Inderjit Singh ने कहा, ‘मेरी जीत कार्यकर्ताओं की मेहरबानी’

2024-06-05 15 Dailymotion

4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद जीत दर्ज करने वाले तमाम प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं का आभार जता रहे हैं। गुरुग्राम से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम वासियों और बादशाहपुर के लोगों का आभार जताया। आज खुशी मनाने का समय है। राव इंद्रजीत ने कहा कि हम सभी विधानसभाओं का आंकलन करेंगे और पता करेंगे कि किसने भीतरघात किया है। मेरे वर्कर नहीं होते तो जीतना बड़ा मुश्किल था। मोदी के नाम पर शहरवासियों ने समर्थन दिया। गुरुग्राम में कुछ समस्याएं भी थीं, चुनाव के दौरान भी घरों से कूड़ा नहीं उठाया गया। गुरुग्राम वासियों ने समझा कि इलेक्शन बड़ा है देश का मामला है इसलिए उन्होंने ये सब इग्नोर किया। मेरी जीत मेरी मेहरबानी नहीं, कार्यकर्ताओं की मेहरबानी है।

#loksabhaelection2024 #electionresult #nda #bjp #gurugram #raoinderjeetsingh #bjpworkers #gurugramloksabha #haryana