¡Sorpréndeme!

Sanjay Raut ने कहा, 'BJP को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए'

2024-06-05 5 Dailymotion

यूबीटी शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा नरेंद्र मोदी जी भगवान के अवतार खुद भगवान उनका पराभव हो गया है वह पराजित हो गए हैं उनको यह स्वीकार करना चाहिए मोदी यही चेहरा था बीजेपी का अब तक 10 साल में मोदी है तो मुमकिन है मोदी की सब गारंटी है, वह गारंटी लोगों ने खत्म कर दी है आप स्वीकार तो करिए कि हम हार गए हैं बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है बहुमत का जो आंकड़ा है वह आंकड़ा में उनको बता दूंगा उनको 235 या 240 सीट मिली है क्या यह बहुमत है कल से मैं देख रहा हूं एनडीए की सरकार लाने जा रहे थे मोदी की सरकार मोदी जी की सरकार लाने की बात हो रही थी तो मोदी जी की सरकार कहां है? उन्होंने कहा यह जो दो चंद्रबाबू और नीतीश कुमार जी यह जो दो बंबू है उसके ऊपर अभी सरकार बनेगी जो कभी भी हिल सकती है I तो मोदी जी की तो नाक कट गई है हमको एक बिना नाक वाला प्रधानमंत्री नहीं चाहिए I कैसे घूमेंगे मोदी ब्रांड अब फिनिश I बीजेपी हार गई है जो उनको सीट मिली है वह सिर्फ केंद्रीय एजेंसियों की ताकत से मिली है और उनके दहशत से मिली है वह सरकार बनाने अगर जा रहे हैं तो जाने दो हम उनका स्वागत करेंगे डेमोक्रेसी है हम लोकतंत्र को मानते हैं उनको सरकार बनाने का तैयारी करने का पूरा अधिकार है लेकिन हमारे पास भी आंकड़ा है I हम भी अभी 250 तक है हमको तो आप लोग 100 सीट भी देने को तैयार नहीं थे लोगों ने हमको 250 सीट दी है और सरकार बनाने का मैंडेट है आपके पास कहां मैंडेट है? उन्होंने कहा अगर चंद्र बाबू और नीतीश कुमार जी ने यह तय कर लिया कि हमको तानाशाह के खिलाफ जाना हमें लोकतंत्र के साथ जाना है हमें डेमोक्रेटिक सिस्टम में काम करना है और यह दोनों नेता ने अब तक तानाशाही के खिलाफ संघर्ष किया है चाहे चंद्रबाबू हो चाहे नीतीश कुमार हो मुझे नहीं लगता कि यह लोक तानाशाह के साथ जाएंगे


#loksabhaelection2024 #loksabharesults2024 #sanjayraut #indialliance #maharastra #bjp