¡Sorpréndeme!

सरकार बनाने और Raibareli-Wayanad में से किसी एक को चुनने पर बोले Rahul Gandhi

2024-06-04 106 Dailymotion

चुनाव नतीजों में इंडी गठबंधन ने एनडीए को टक्कर दी है। नतीजों के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इंडिया गठंबधन के पार्टनर्स को सम्मान दिया। जहां भी गठबंधन लड़ा, हम एक होकर लड़े। कांग्रेस ने साफगोई से हिंदुस्तान को एक नया विजन दे दिया है। प्रो पुअर विजन, प्रो प्रोडक्शन विजन। हिंदुस्तान को इंडिया गठबंधन ने बिल्कुल साफ दे दिया है। इसके अलावा सरकार बनाने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि हम गठबंधन के साथियों से चर्चा कर इस पर निर्णय लेंगे वहीं रायबरेली या वायनाड में से एक सीट को चुनने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि इसके बार में अभी फैसला नहीं लिया है।


#LokSabhaElection2024 #LokSabhaResult2024 #rahulgandhi #raibareli #wayanad #congress