लोजपा आर से लोजपा प्रत्याशी और चिराग के बहनोई अरुण भारती जीत के करीब हैं । इस जीत पर अरुण भारती ने कहा कि हम लोग ने संघर्ष पूर्ण 4 साल निकाले हैं। जब से पार्टी और परिवार टूटा तब से जिस तरीके से चिराग पासवान ने जनसंपर्क किया। हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जिस तरीके से काम किया उसी का नतीजा है की हम जनता का भरपूर विश्वास और प्यार मिल रहा है ।
#LoksabhaResults2024 #LoksabhaElection2024 #ArunBharti #Bjp #pmmodi