¡Sorpréndeme!

रुझानों को देखते हुए राजद प्रत्याशी Alok Mehta ने कहा, ‘जनता के फैसले को मैं स्वीकार करता हूं’

2024-06-04 19 Dailymotion

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नित्यानंद राय मतगणना में आगे चल रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी आलोक मेहता ने ने हार को स्वीकार करते हुए कहा उजियारपुर की जनता के फैसले को मैं स्वीकार करता हूँ I उन्होंने कहा अगर हम में कोई कमी हैं उस कमी को हम सुधारने का प्रयास करेंगे ताकि आने वाले दिनों में हम जनता का जीत सकें I इसके साथ ही उन्होंने कहा एनडीए के सभी लोग अब विचार कर रहें हैं कि वो अब एनडीए के साथ रहे या ना रहे I

#LokSabhaResults2024 #LoksabhaElection2024 #AlokKumarMehta #congress #INDIAlliance #Ujiarpur #rjd