¡Sorpréndeme!

आज का दिन BJP के लिए भांगड़ा करने का दिन है: Jaiveer Shergill

2024-06-04 26 Dailymotion

बीजेपी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा आज का दिन बीजेपी के लिए भांगड़ा करने का दिन है और विपक्ष के लिए कंगला दिन है I उन्होंने कहा यह एक बार फिर दिल मांग मोदी सरकार पूरा होने जा रहा है I जयवीर शेरगिल ने कहा प्रधानमंत्री की गरीबों और किसानों के लिए बनाई गई योजना ने अपना जादू दिखाया है देश की जनता को एहसास हुआ है मोदी की गारंटी भरोसा करने लायक है I उन्होंने कहा 2014 में पीएम देश की जनता के भरोसे पर चुनाव जीता था जबकि विपक्ष ने पाकिस्तान में बैठे नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ा I जयवीर ने कहा पीएम तीसरी बार जीत हासिल कर के इतिहास रचने वाले हैं I वहीं विपक्ष भी इतिहास बनने वाली हैं I

#loksabharesults2024 #LoksabhaElection2024 #JaiveerShergill #bjp