¡Sorpréndeme!

IANS से बोले AAP प्रत्याशी Somnath Bharti, ‘मोदी तीसरी बार पीएम बने तो मैं सिर मुंडवा लूंगा’

2024-06-03 296 Dailymotion

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले सामने आए एग्जिट पोल्स में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है। एग्जिट पोल्स पर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता व नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने एग्जिट पोल्स को लेकर कहा है कि चैनल के साथियों ने दबाव में आकर ऐसा एग्जिट पोल बनाया है इसलिए ये एग्जिट पोल बीजेपी का पोल है। हम खुद घर-घर गए हैं, गली-गली गए हैं और हर व्यक्ति से बात की है अगर किसी की लहर होती तो हम बात बताते, ये एग्जिट पोल महा झूठा है। वहीं, नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के दावे पर उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वो अपना सिर मुड़वा लेंगे।

#LoksabhaElection2024 #ExitPoll #NewDelhi #SomnathBharti #AamAadmiParty #AAPCandidate #SomnathBhartiAAP