¡Sorpréndeme!

Exit Poll के रुझानों को Ajay Rai बताया झूठा, Indi alliance की जीत का किया दावा

2024-06-03 71 Dailymotion

एग्जिट पोल पर दिखाए जा रहे रुझानों पर वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय ने कहा वो जो दिखाया जा रहा है वो झूठ है जहां वो दल लड़ा ही नहीं वहां पर भी उनकी सीटें दिखाई जा रही है I उन्होंने कहा यह लोगों को भ्रमित करने के लिए और लोगों पर मानसिक दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है I इसके साथ ही अजय राय ने कहा 295 से अधिक सीटों पर इंडिया गठबंधन जीत हासिल करने वाला है इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी निश्चित तौर पर जीत दर्ज करने का दावा किया है I

#ExitPolls #ElectionCommission #BJP #Congress #AjayRai #RahulGandhi #IndiaAlliance #PMModi #NarendraModi #UttarPradeshSeats