¡Sorpréndeme!

लखनऊ में सोते मजदूर को जगाने के लिए मुंह पर की पेशाब, वीडियो वायरल

2024-06-03 343 Dailymotion

लखनऊ के दुबग्गा स्थित छन्दोईया खेड़ा में एक मजदूर के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है। बेखौफ आरोपी संजू मौर्या ने थकान की नींद में सो रहे मजदूर के मुंह पर लघुशंका की और विरोध करने पर उसे चप्पलों से पीटा। इस अमानवीय घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसने एमपी के सीधी जैसी घटना की याद दिला दी। ईमानदारी से दो जून की रोटी कमाने वाले मजदूर के साथ की गई इस बर्बरता ने तहज़ीब के शहर लखनऊ को हिला कर रख दिया है।