¡Sorpréndeme!

Exit Poll के नतीजों पर BJP प्रवक्ता Pratul Shah Deo ने कहा, 'देश को Modi पसंद हैं'

2024-06-02 126 Dailymotion

एग्जिट पोल के नतीजे पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा एग्जिट पोल के जो नतीजे आए हैं वो हमारे लिए उत्साहवर्धक नतीजे हैं हम लोगों ने जो 400 सीट के पार का जो लक्ष्य रखा था एग्जिट पोल भी उसी अनुरूप 370 से 410 सीटों के बीच में NDA गठबंधन को अलग अलग एग्जिट पोल दे रहे हैं I उन्होंने कहा हमने ऑल इंडिया पार्टी के रूप में खुद को स्थापित कर लिया है I तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल जहां हमारा कभी अकाउंट खुला था एग्जिट पोल के अनुसार वहां भी हम सीटें जीत रहे हैं I उन्होंने कहा झारखंड की बात करे तो तीन अलग-अलग एग्जिट पोल ने 10 से लेकर 13 सीटों के बीच में दे रहे हैं I प्रतुल शाहदेव ने कहा ये वोट नरेंद्र मोदी के लिए हैं देश को मोदी पसंद है I

#PratulShahdev #BJP #PMModi #MatrizeExitPoll #IANSSpecialInterview #IANSDubleexitpoll #ExitPoll2024 #MatrizeExitPoll2024 #LokSabhaChunav 2024 #MatrizeExitPollResult2024India #2024LokSabhaElectionExitPollResult #ExitPollResult2024 #2024 MatrizeLokSabhaExitPoll #TamilNaduExitPoll #JharkhandExitPoll