¡Sorpréndeme!

AI Exit Poll 2024: BJP सत्ता में आएगी तो संविधान बदल देगी, विपक्ष के इस आरोप से NDA को नुकसान हुआ?

2024-06-01 0 Dailymotion

आज की वोटिंग के साथ ही लोकसभा चुनाव का महाकुंभ संपन्न हो गया ....अब सभी को इँतजार है 4 जून का..यानी नतीजों के दिन का..उस दिन पता चल जाएगा कि 2024 की लड़ाई कौन जीता..और देश में किसकी सरकार बनेगी...क्या एनडीए का 400 पार का सपना होगा होगा... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता की हैट्रिक लगाएंगे या फिर इंडिया गठबंधन कोई बड़ा करिश्मा करेगा... इन सभी सवालों का जवाब तो 4 जून को ही मिलेगा..लेकिन आज जब वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है...तो तमाम न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है..जिसमें अनुमानों और कयासों का बाजार गर्म है.. किसको कितनी सीटें मिलेंगी...देश में किसकी सरकार बनेगी...इसका आंकलन रिजल्ट से पहले ही किया जा रहा है...