¡Sorpréndeme!

Lok Sabha Election के अंतिम चरण के मतदान में AAP सांसद Raghav Chadha ने किया मतदान

2024-06-01 6 Dailymotion

आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर के लखनौर गांव में एक मतदान केंद्र पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने मतदान किया इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा, आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व है। आज अंतिम चरण का मतदान है। आज देशवासियों द्वारा दिया गया एक-एक वोट तय करेगा कि इस देश की दिशा और दशा क्या होगी. हमारे देश का लोकतंत्र कितना मजबूत होगा ये आज वोट की ताकत से देश की जनता तय करेगी। वोट देने का अधिकार बहुत लंबे संघर्ष के बाद देशवासियों को दिया गया। मैं आज विनती करता हूं कि वोट जरूर डालें I उन्होंने कहा अगर आज वोट डालने से चूक गए तो अगले 5 साल तक फिर ये मौका नहीं आएगा I

#RaghavChadha #Punjab #PunjabLokSabhaElection #PunjabLokSabhaChunav #LokSabhaElectionSeventhPhaseVoting #SeventhPhaseVoting #PunjabSeventhPhaseSeats #PunjabSeventhPhasevotingSeats