लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा भारत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है I उन्होंने कहा सपा के बारे में समझ लीजिए कुछ दिनों बाद आप लोगों ही कहेंगे समाप्त पार्टी हो गई है I सपा पार्टी दिनों दिन कमजोर होती जा रही है I राजनाथ सिंह ने कहा कांग्रेस की हालत तो इतनी पतली होती जा रही है की 10 साल बाद जब अपने बच्चों से पूछोगे कांग्रेस को जानते हो बेटा तो वो बोलेंगे कौन कांग्रेस I उन्होंने कहा जैसे डायनासोर पूरी धरती से लुप्त हो गया है वैसी ही भारत की कांग्रेस पार्टी पांच-दस वर्षो में धरती से लुप्त हो जाएगी I
#PMModi #BJP #RajnathSingh #DefenceMinister #IndiaAlliance #Congress #SamajwadiParty #IndiaAllianceMeeting #RahulGandhi #AkhileshYadav #TejashwiYadav #MukeshSahani #ManojTiwari